Posts

Wo mile hamse is kadar ki saam ho gyi

Wo mile hamse is kadar  ki saam ho gyi Hotho se glass ko lagaya  ki Pani bhi jam ho gyi Unke aakho ke nashe se sham shabnami jam ho gyi Wo mile hamse is kadar Ki sham ho gyi Balo ka wo lahrana unke Thandi hawa ke jhoke sa aaram de gayi Dupatte ka udana unke khubsurati ki shan ho gyi Aakho ka matkana wo adao ka abhimaan ho gyi Unka wo muskana  Hamari jan ho gyi Wo mili hamse is kadar  ki sham ho gyi

दिल की हर धड़कन पर मैन तेरा नाम लिया

दिल की हर धड़कन पर  मैने तेरा नाम लिया जब सामने आई तू मेरे तेरा हाथ मे थाम लिया  दिल की हर धड़कन पर  मैने तेरा नाम लिया । धीरे धीरे दिल मे आयी तुझको अपनी जान दिया दिल की हर धड़कन पर  मैने तेरा नाम लिया । दिल मे बसाया तुझको इन आँखों को मैन, तेरे इश्क़ का जैम दिया दिल की हर धड़कन पर  मैने तेरा नाम लिया

Tum bin nind na aata hamko

Tum bin nind na aata hamko Tanhai ab satata hamko Pal pal tum hi yado me ho Tum bin ab ye ghar na bhata hamko Tum bin nind na aata hamko. Nazre meri tumhe hi khoje Ab dur rha na jata hamko Tum bin nind na aata hamko.

तुम बिन नींद न आती है

तुम बिन नींद न हमको आती है प्यार जताती हो  तो कभी छोटी बात में रुठ जाती हो हमेशा खुद रोती हो तो कभी हमे रुलाती है प्यार करती हो और निभाती हो पर कभी कभी समझने से कतराती हो पर अगले ही पल मान जाती हो सुबह शाम मुझे अपने मधुर आवाज से जगाती हो प्यार करती हो और प्यार निभाती हो मुझ जैसे पागल को रोज झेल पाती हो क्योंकि मुझसे ही प्यार करती हो  और मुझी से प्यार निभाती हो मेरे प्यारी जान के नाम

Bechain Dil ❤️

Teri yaad me pal pal aahe bharta hu Na  jita hu na marta hu khwabo me dekha karta hu Fb aur whatsapp par intjar bhi mai karta hu yaad me pal pal aahe bharta hu Teri Na jita hu na marta hu Ek din ki bas duri hai Par dil ki ye majburi hai Tumko bin dekhe na chain mile Ab to milna bhi jaruri hai Milo ki ye duri hai Aur samay ki bhi majburi hai Ek din ek barash sa lage  Isliye to call karna bhi jaruri hai Tumko bin dekhe na chain mile Ab to milna bhi jaruri hai Dedicated to my Love ❤️ Love you janu

Untold love

इश्क़ ने हमे खुद से मिला दिया  पागल तो थे पहले ही हम मगर इश्क़ ने हमे दिवाना बना दिया इश्क़ में तो दुनिया भूलाते हैं  हमने तो खुद को ही भुला दिया इश्क़ में हैं जबसे हम इस इश्क़ ने हमे खुद से मिला दिया आपकी ही याद दिन रात आती है अब तक ना मिले हम आपसे ये सोचकर हमे तड़पाती है फिर रहना पड़ेगा कुछ दिन दूर आपसे ये सोचकर हमे बहुत रुलाती है इक पल भी ना गुजरा ऐसे जिसमे आपकी याद ना आती है खुली आँखों का सपना हो या ख्वाब हो सब जगह बस आप ही आप हो कैसे रोकें इस दिल को की ना आपसे प्यार हो आप ही इस दिल मे अब मेरे यार हो आखों में आपका ही प्यार है चाहता ये दिल आपका दीदार है कुछ मुश्किल हैं मिलने में फिर भी हमे आपसे प्यार है चाहता ये दिल दिलबर का दीदार है इश्क़ है ये या कोई खुमार है बस आप ही मेरे यार है । Ishq ne hame khud se mila diya Pagal to the pahle hi ham Magar ishq ne hme diwana bna diya Ishq me to duniya bhulate hain Hamne to khud ko hi bula diya Ishq me hain jabse ham is Ishq ne hame khud se mila diya Aapki hi yaad din raat aati hai Ab tak na mile ham aapse, Ye sochkar hame tadpati hai Fir rahna pdega k...

सिंदूरी आम-एक भ्रम कथा

वर्ष 2000 की बात है जब मैं 8 साल का था । वही कोई जून जुलाई का महीना रहा होगा और स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बाद दुबारा स्कूल दुबारा सुरु हो गया था। बचपन मे तो सबको आम का क्रेज़ होता है तो मुझे भी था, लेकिन मुझे पेड़ से तोड़कर खाने का क्रेज़ था। मैं सुबह सुबह 5 बजे दौड़ने के बहाने आम तोड़ने निकल जाता था और अपने स्कूल के बगीचे में आम तोड़ने छुप छुपा के पहुच जाता। कभी कभी तो दीवाल में बने दरारों को पकड़ कर छत पर छत पर चढ़ जाता और छिपकर चोरी छुपे आम तोड़ लाता और किसी को पता भी नही चलता । इसी तरीके से कम से कम 15 दिन बीत गए और अधिकतम आम पककर गिर गए या तोड़ लिए गए । सोमवार या मंगलवार का दिन रहा होगा जब मैं 4.30 बजे ही उठ गया और फिर सैर के लिए अकेले ही निकल लिया । जब मैं स्कूल के सामने से गुजरा तो किसी ने आवाज दिया की बेटा दरवाजा खोलना, देखना बाहर से लगता है ताला लगा है। मुझे लगा कि कोई फसा हुआ है तो मैं दरवाजा खोलने के लिए मेन गेट के तरफ बढ़ा। उस समय तक मेरे मन मे कोई डर नही था , लेकिन जैसे ही मैं मेन गेट पर पहुचा और गेट के दूसरे तरफ देखा , मेरे तो प्राण सुख से गये । सामने गेट पर तो कोई नही था लेकिन वो ...