प्यार है

दिल पे हमे ऐतबार है
लोग कहते है कि प्यार है ।
खव्हिशो का भरमार है
लोग कहते है कि प्यार है ।
आखो को दीदार का इंतजार है
हमे भी महसूस होने लगा ये प्यार है ।
जिनको देखा ही नही कभी
वो दुआओ में हर बार है
लोग कहने लगे कि ये प्यार है ।
हमे उनके आवाज का इंतजार है
पता नही, शायद यही प्यार है ।
ख्वाबो में बस वो ही बार बार है
आखो को बस उनके ही दीदार जा इंतजार है 
लगता है कि यही प्यार है ।
वो मुझे जानते भी नही
फिर भी उनका इंतजार है
हां यही प्यार है ।
उनको दर्द न देने की इस दिल की खुद से तकरार है
हां यही प्यार है, बस यही प्यार है ।
उनको न पाना मेरा जीत है या दिल का हार है
अब यो बस वो ही वो हर बार है दीदार का इंतजार है
लगता है यही प्यार है ।
दिल के लिए क्या जित क्या हार है
हम उनसे मिले या वो अपने दिलवर से
दोनो में बस मेरी ही हार है 
बस लगता है कि हमें उनसे प्यार है ।
न पाने की चाह है ना भुलने को तैयार है
बस उनको खुस देखु यही दुआ हर बार है
हां लगता है अब मुझे प्यार है ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंदूरी आम-एक भ्रम कथा

दिल की हर धड़कन पर मैन तेरा नाम लिया